Breaking News

अंतरिक्ष से सकुशल लौटने वाली सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग, तृणमूल सांसद ने उठाई आवाज

नई दिल्ली:  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने बुधवार को नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के लिए भारत रत्न की मांग की। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री विलियम्स 18 मार्च को पृथ्वी पर सकुशल लौट आईं। वह अंतरिक्ष में नौ महीने से अधिक समय तक रहीं।

सदन में अपने भाषण के दौरान, हक ने कहा कि सुनीता विलियम्स (59) की सफलता पर भारत में हमेशा जश्न मनाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि विलियम्स को भारत रत्न देना सबसे बड़ा जश्न होगा। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस मांग का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि विलियम्स की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

टीएमसी सांसद का आरोप- तत्कालीन गुजरात सरकार ने सुनीता का नहीं किया सम्मान
टीएमसी के राज्यसभा सांसद हक ने आगे कहा कि सुनीता विलियम्स की उपलब्धि इसरो को गौरवान्वित करेगी। उन्होंने कहा, ‘हम मजबूत भारतीय और गुजराती जड़ों वाले एक सुपर अचीवर के लिए भारत रत्न की मांग करते हैं।’ उन्होंने कहा कि 2007 में भारत यात्रा के दौरान सुनीता विलियम्स को सम्मानित किया गया था। तत्कालीन केंद्र सरकार ने उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया था। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन गुजरात सरकार विलियम्स का सम्मान नहीं कर सकी। हक ने कहा, ‘कुछ दिन पहले सुनीता ने अपने पिता के गृह देश और पैतृक गांव जाने की इच्छा जताई थी। वह गुजरात के मेहसाणा जिले से आती हैं, जहां से प्रधानमंत्री मोदी आते हैं।’

About News Desk (P)

Check Also

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में 8300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया

New Delhi,(दया शंकर चौधरी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (6 अप्रैल) ...