Breaking News

स्पाइसजेट के 3 मालवाहक “बोइंग 737 विमान” फिर परिचालन में शामिल

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के तीन ठप खड़े मालवाहक बोइंग 737 विमान फिर से परिचालन में शामिल हो गए हैं। इन तीन विमानों को इजरायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) की सलाह के बाद ‘संभावित खामी’ के लिए खड़ा कर दिया गया था। आईएआई ने ही इन विमानों को बदल कर मालवाहक विमान बनाया है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में स्पाइसजेट ने कहा कि तीन बी737 ढुलाई विमान 23 दिसंबर से फिर से परिचालन में शामिल हो गए हैं। स्पाइसजेट के बेड़े में चार ढुलाई विमान हैं। बजट विमान कंपनी के बेड़े में कुल विमानों की संख्या 118 है।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...