Breaking News

Prithvi Shaw : डेब्यू मैच में ही बना डाला ये रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रहे पहले ही मैच में अपना डेब्यू कर रहे Prithvi Shaw पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार एंट्री की है। उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए पृथ्वी ने लंच ब्रेक तक (25 ओवर) 74 गेंदों पर 75 नाबाद रन बना लिए थे। उनके साथ चेतेश्वर पुजारा 74 गेंद पर 56 रन बनाकर नाबाद थे।

ये भी पढ़ें – Virendra Yadav : खेल में हार जीत नहीं, भावना प्रधान होती है

Prithvi Shaw : डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड

18 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने गुरुवार को राजकोट में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया तथा मैच की दूसरी ही गेंद पर शानदार बैकफुट पंच लगाकर अपना खाता खोला। पृथ्वी के साथ ओपनिंग कर रहे केएल राहुल पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। पृथ्वी ने चेतेश्वर पुजारा के साथ 130 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लांच ब्रेक तक भारत का स्कोर 1 विकेट पर 133 रन था।

पृथ्वी शॉ ने महज 56 गेंदों में 50 रन बनाकर डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू के ब्रह्मोत्सव स्पोर्ट्स फेस्टिवल में वायु का जलवा

  मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में ब्रह्मोत्सव खेल महोत्सव में तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ...