ऊर्जा मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम उठाते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक भारतीय मूल की अमेरिकी महिला Rita Baranwal रीता बरनवाल को परमाणु विशेषज्ञ के तौर पर नियुक्त करने का फैसला किया है।
Rita Baranwal : सहायक ऊर्जा सचिव के तौर पर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की अमेरिकी महिला रीता बरनवाल को ऊर्जा मंत्रालय में सहायक ऊर्जा सचिव (परमाणु ऊर्जा) के तौर पर नियुक्त करने की घोषणा की है। वर्तमान में बरनवाल गेटवे फॉर एक्सीलरेटेड इनोवेशन इन न्यूक्लियर (जीएआईएन) पहल में निदेशक के तौर पर काम कर रही हैं।
इससे पहले वह वेस्टिंग हाउस में प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुप्रयोग की निदेशक के तौर पर कार्य कर चुकी हैं। वह बेशटेल बेटीस में पदार्थ प्रौद्योगिकी में प्रबंधक के तौर पर अमेरिकी नौसैनिक रिएक्टरों के लिये परमाणु ऊर्जा में शोध एवं विकास की अगुवाई की थी। (एजेंसी)