Breaking News

मणिपुर घटना को लेकर सपा की महिला सभा ने अंबेडकर पार्क से मुख्यमंत्री आवास तक निकाला कैंडिल मार्च

लखनऊ। मणिपुर की निर्मम घटना के खिलाफ सामजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव एवं महानगर महिला सभा अध्यक्ष मुन्नी पाल द्वारा सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर पार्क से मुख्यमंत्री आवास के लिए कैण्डिल मार्च निकाला गया व विरोध प्रदर्शन किया गया किन्तु प्रशासन द्वारा उन्हें सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल पर रोक दिया गया।

मणिपुर घटना को लेकर सपा की महिला सभा ने अंबेडकर पार्क से मुख्यमंत्री आवास तक निकाला कैंडिल मार्च

जहां महिला नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान के शिल्पी परम श्रद्धैय अंबेडकर जी की प्रतिमा पर मोमबती लगाकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने आए दिन महिलाओं के खिलाफ देश में हो रहे बलात्कार व अत्याचार के खिलाफ घोर निंदा करते हुए मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की अपील की।

👉दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में बनेगा मेडिकल कॉलेज, सरकार ने दी मंजूरी

मणिपुर में पिछले कई दिनों से महिलाओं के साथ हो रही हिंसक घटनाओं, बालत्कार एवं उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसको लेकर मणिपुर सरकार मौन है और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को अनदेखा कर रही है। लगभग पिछले 2 माह से लगातार आगजनी एवं महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार व बालत्कार जैसी घटनायें मणिपुर में घटित हो रही हैं, जिसके लिए मणिपुर सरकार द्वारा न अभी तक कोई गिरफ्तारी की गयी है और न ही कोई जांच करायी गयी है। समाजवादी पार्टी के महिला सभा का संगठन सरकार में मांग करता है कि मणिपुर सरकार को तत्काल प्रभाव से हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये।

SP's Mahila Sabha takes out candle march from Ambedkar Park to Chief Minister's residence regarding Manipur incident

कैंडिल मार्च के दौरान महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, पूर्व मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा, मीरा वर्धन, प्रमुख महासचिव महिला सभा वंदना चतुर्वेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता नाहिद लारी, राष्ट्रीय सचिव महिला सभा एडवोकेट निकहत सिद्दीकी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी, नीता सचान, पूर्व विधायक प्रत्याशी राजबाला रावत, पूजा शुक्ला, प्रदेश सचिव कालिन्दी भारद्वाज, जानवी सिंह, शिल्पी चौधरी, सुधा जायसवाल, महिला सभा नगर महासचिव मेहनाज खान, शर्मिला महाजन, कहकसा सिद्दीकी, अनीता श्रीवास्तव, अंजू यादव, कुलवन्त कौर, सुनीता यादव, सुमन यादव, लक्ष्मी यादव, माधुरी मौर्या, दीपशीखा यादव, कुमुदिनी यादव, आषा यादव, अनीता यादव, निशा शर्मा, रानी रावत, सुनीता देवी, सुलेखा, शैलेश संजू, ओसीन राज, नीलम कष्यप, सुनहरी पाल, संध्या यादव, लता जायसवाल, अर्चना रावत, मंजू भारती, जीनत कौसर, शबनम खान, सोनी चौधरी, सलमा, सुलेखा, प्रीती, शीबा खान, रूकसाना, गीता लोधी, ज्योति प्रजापति, कोमल गुप्ता, नीलम गुप्ता, ओशीन राज, रुकैय्या बानोपार्षद आषा रावत, माधुरी यादव, डिम्पी राज, अफसर जहां, सुनीता राज, कमर जहां, रेखा यादव, रूखसाना जी, शमशाद बेगम, शाहीन खान, रीता यादव, अनुपमा ठाकुर, नीलिमा अम्बेडकर, दीपा यादव, शाहीन खान, नसरीन, शमशाद बेगम, अर्चना, निषाद, सोनम, शबीना, शीबा, अमाना बेगम के साथ सैकड़ों महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...