लखनऊ। गाइड समाज कल्याण संस्थान के संरक्षण में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए श्री हनुमत कृपा वरिष्ठजन डे केअर सेंटर Day Care Center का शुभारंभ MMS-1/5, सेक्टर-ए, जानकीपुरम में किया गया।
बुजुर्गों के एकाकीपन को समाप्त करेगा Day Care Center
श्री हनुमत कृपा वरिष्ठजन डे केअर सेंटर का शुभारंभ 85 वर्षीया प्रसिद्ध लोकगायिका प्रोफेसर कमल श्रीवास्तव के कर कमलों से हुआ। सेंटर की संरक्षिका डॉ इन्दु सुभाष ने बताया कि परिवार में अकेले रह गए बुजुर्गों के एकाकीपन को समाप्त करने के लिए डे केयर सेंटर की शुरुआत की गई है, जहां उनके मनोरंजन की पूर्ण व्यवस्था की गई है।
सेंटर के संचालक प्रेम नारायण मल्होत्रा ने बताया कि उक्त केंद्र सुबह 11 बजे से 4 बजे तक खुलेगा जहां एक पुस्तकालय, इंडोर गेम्स एवं संगीत मनोरंजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में डॉ इन्दु सुभाष के अतिरिक्त सभासद रुपाली जी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बुजुर्गों व दादा दादी क्लब के सदस्यों ने मिलकर मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तूति दी।