नई दिल्ली। जेट एयरवेज Jet Airways ने अपने ग्राहकों को देने वाली सुविधाओं में इजाफा करते हुए नई दिल्ली और ढाका के बीच चलने वाली अपनी एक और नई फ्लाइट सर्विस शुरू कर दी है। जेट निदेशक गौरंग शेट्टी के हवाले से दी गयी जानकारी के मुताबिक मंगलवार से ढाका के लिए शुरू की गयी नई की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी।
एयर इंडिया के बाद Jet Airways
इस नई फ्लाइट की शुरुआत होने के बाद दिल्ली से ढाका जाने वाले यात्रियों के पास ज्यादा विकल्प हो जायेंगे। जेट एयरवेज प्रवक्ता के मुताबिक जल्द ही दिल्ली के आलावा बंगलुरु, कोयंबटूर, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ और पुणे से भी ढाका के लिए सीधी उड़न शुरू होने की उम्मीद है। एयर इंडिया के बाद जेट एयरवेज दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है,जिसकी स्पाइस जेट और इंडिगो जैसे कंपनियों के साथ हमेशा प्रतिस्पर्धा रहती हैं।
ये भी पढ़ें –Sukhoi-30 MKI लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित