जनशिकायत से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निरीक्षण करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने तथा….
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Saturday, April 30, 2022
लखनऊ। फ़िरोज़ाबाद शासन की मंशानुसार एसएसपी आशीष तिवारी ने थाना शिकोहाबाद पर रात्रि प्रवास किया। इस दौरान, उन्होंने थाने की कार्यवाहियों का निरीक्षण किया और साथ ही, आमजन से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना।
जनपद के थानों में रात्रि प्रवास का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास किया गया.एसएसपी द्वारा रात्रि प्रवास के दौरान थाने के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण संग मीटिंग आयोजित कर उनके द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए विवेचकों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचना निस्तारण करने तथा बीट आरक्षियों को अपनी-अपनी बीट में अच्छी पकड बनाने तथा बीट बुक अध्याविधिक कर बीट को एक्टिव करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
भू-माफिया, टॉप-10, गैंगस्टर , गुण्डा, हिस्ट्रीशीटर, अपराध रजिस्टर न0-04, रजिस्टर न0-8….
रात्रि प्रवास के दौरान, उनके द्वारा थाना शिकोहाबाद का निरीक्षण कर थाने की आईजीआरएस की स्थिति, कम्प्यूटर रूम, बैरक, भोजनालय, बन्दी हवालात आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। थाना परिसर में साफ-सफाई एवं अभिलेखों का उचित रखरखाव, थाने पर जब्त माल का समयबद्ध निस्तारण, भू-माफिया, टॉप-10, गैंगस्टर , गुण्डा, हिस्ट्रीशीटर, अपराध रजिस्टर न0-04, रजिस्टर न0-8 एवं महिला अपराध से सम्बन्धित अपराधियों की समीक्षा करते हुए कड़ी कार्यवाही करने तथा पायी गयी कमियों को 01 महीने के अन्दर दुरस्त करने हेतु प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद को निर्देशित किया गया।
इसके बाद एसएसपी द्वारा थाने पर आये हुए समस्त फरियादियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर तथा महिला हेल्प डेस्क, सीएम हेल्पलाइन, जनशिकायत से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निरीक्षण करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने तथा जनसुनवाई को प्रभावी बनाने व छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए मौके पर पहुँचकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा