Breaking News

इंडियन बुलियन एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन कार्यक्रम सम्पन्न

रायबरेली। इंडियन बुलियन एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन की जिला इकाई के तत्वावधान में ज्वैलर अवेयरनेस, जीएसटी एवं व्यापारिक सुरक्षा कार्यक्रम स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। जिसमें सभी ज्वैलर्स ने हाॅलमार्क ज्वैलरी के बिक्री को बढ़ावा देने का आह्वाहन किया।

इंडियन बुलियन एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईबीजेएक के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही इन्होंने अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के टिप्स दिए और अपने विचार व्यक्त किये। आईबीजेए एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन अख्तर अंसारी, डायरेक्टर पुरूषोत्तम एवं मैनेजमेंट सह प्रभारी शुभम वर्मा ने अनुराग रस्तोगी का स्वागत किया। शुभम वर्मा द्वारा कारपोरेट से टक्कर लेकर व्यापार को आगे बढ़ाने संबंधी सवालों का पैनल उत्तर प्रदेश डायरेक्टर पुरूषोत्तम गुप्ता, लखनऊ से डायरेक्टर पंकज अग्रवाल, अजय रस्तोगी, अजय अग्रवाल, धर्मेन्द्र गुप्ता एवं उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश पाटिल ने सर्राफा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने सर्राफा व्यवसायियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अजय रस्तोगी, पुरूषोत्तम गुप्ता, सर्वेश सिंह, हरिओम गुप्ता, नवीन अग्रवाल, प्रहलाद बर्फानी, अफाक, सुंदर , विकास, बृजेन्द्र, पिंटू मिश्र, रामबाबू सोनी एवं सलोन, ऊंचाहार, डलमऊ, लालगंज, बछरावां व महाराजगंज के भी सर्राफा व्यवसायी उपस्थिति रहे।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...