Breaking News

कानपुर से मजदूरों को लेकर अहमदाबाद जा रही बस पलटी, एक की मौत, एक दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर से गुजरात के अहमदाबाद मजदूरों को लेकर जा रही एक बस आज बुधवार 25 नवम्बर की सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन के समीप हाईवे पर ट्रक से टक्कर के बाद पलट गई, जिससे उसमें सवार एक मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक यहां यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस पलट गई. बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी. बस में सवार ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग सवार थे.

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस और ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. सुबह पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को हटवाया, तब कहीं जाकर यातायात सामान्य हो सका.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...