Breaking News

Swine flu से राजस्थान में 84 लोगों की माैत

नई दिल्ली। राजस्थान में स्वाइन फ्लू Swine flu की चपेट में बड़ी संख्या में लोग हैं। शनिवार को उदयपुर और बाड़मेर में दो और लोगों की स्वाइन फ्लू की वजह से मौत हुई है। भारत के कई भागों में एच1एन1 वायरस या स्वाइन फ्लू के कारण इन्फ्लूएंजा में वृद्धि हुई है। राजस्थान में 1 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक 2,289 से भी ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके अलावा यहां पिछले एक महीने में 84 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों का अस्पताल में उपचार हो रहा है।

Swine flu के 86 मामले सामने आए

हिमाचल प्रदेश में भी बुरा हाल है। यहां Swine flu स्वाइन फ्लू के 86 मामले सामने आए हैं। हाल ही में यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई है। बैठक में यह बात सामने आई है कि यहां 270 लोगों का स्वाइन फ्लू का परीक्षण हुआ है। इसमें करीब 86 मामले सामने आए हैं। इस दाैरान सीएम ने कहा है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि लोगों को इस बीमारी के लक्षणों, कारणों तथा इलाज के बारे में बताया जाए जिससे कि उन्हेंं समय रहते उपचार दिया जा सके।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...