Breaking News

Theft : तीन अलग अलग जगहों पर हुई चोरी

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर Theft चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है , आज यहां दिन भर चोरी होने की चर्चा होती रही।

रायबरेली कोतवाली क्षेत्र में Theft …

बताते चले हिमांशु सिंह पुत्र रामलखन सिंह निवासी ग्राम मुरैनी में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा Theft चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। लगभग पांच लाख पचास हजार रुपये की चोरी कर चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। हिमांशु सिंह पुत्र रामलखन सिंह, प्रशांत सिंह पुत्र रामलखन सिंह की दोनों बहुओं के जेवरात चोर चोरी करके ले गए। वही पचास हजार रुपये नगद रखे हुए थे और पचास हजार की पिपरमिंट तथा पचास हजार के जेवर एवं फूल-पीतल के बर्तन चोर चोरी करके ले गए।

वही क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात 2 ग्राम सभाओं में मिलाकर तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। विजय बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय रामसेवक सिंह निवासी ग्राम मुरैनी के घर में भी बीती देर रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने फूल और पीतल के बर्तन तथा पचास हजार नगद एवं तीनों बेटे नागेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह व संजय सिंह की बहू की जेवर उठा ले गए। जिसकी कीमत लगभग घरवालों के मुताबिक पांच लाख बताई गई है। इनके यहां एक महीने पहले लगभग पचास हजार कि कीमत की एक भैंस चोरी हो गई थी, जिसकी तहरीर इन लोगों ने थाने में दी थी। जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया है।

रामकेवल शुक्ला अमीन निवासी ग्राम ज्योना के घर बीती देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें एक जोड़ी झुमकी तीन मंगलसूत्र, 2 चेन, 2 जोड़ी टॉप्स, 2 जोड़ी झाला, 2 अंगूठी, 2 जोड़ी पायल, 2 नाक की कील, 4 जोड़ी बिछिया, एक सोने की बिंदी, 2 जोड़ी पायल, एक छोटी बिटिया की बाली, एक साइकिल तथा पंद्रह हजार नगदी चोरी हुई।

रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्रा


अन्य ख़बरें –

सर्प के डसने से महिला की मौत

रायबरेली। लालगंज क्षेत्र के पूरे चन्दू मजरे तेजगांव की 60 वर्षीय महिला मीना त्रिवेदी पत्नी विजय संकर त्रिवेदी को घर के अन्दर ही जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजनो के द्वारा उसे लालगंज सरकारी अस्पताल लाया गया , जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। महिला की अचानक मौत से त्रिवेदी परिवार मे मातम छा गया है।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा


 योग विद्या को जन-जन तक पहुंचाने का काम

महराजगंज(रायबरेली)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार ज्ञान चन्द्र गुप्ता की अगुवाई में राजस्व कर्मियों ने योग प्राणायाम किया व संकल्प लिया की योग विद्या को घर-घर, जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगे।
तहसील दिवस सभागार में तहसीलदार ने योग प्राणायाम को भारतीय मनीषियों द्वारा मानव समाज को सबसे बड़ी देन बताते हुए इसके संरक्षण व सम्बर्धन की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस मौके पर लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, मंत्री रामानुज मिश्रा, गणेश श्रीवास्तव, दर्शन बाबू, रमेश पटेल, आद्या प्रसाद, श्रीकांत पाण्डेय, प्रशांत श्रीवास्तव, छब्बूराम, रामकिशोर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राजन प्रजापति


XUV कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी

महराजगंज(रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पूरे थान सिंह मजरे ज्योना में निमंत्रण से वापस घर लखनऊ लौट रहे XUV चंदापुर पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर पलटकर गड्ढे में जा गिरी, जिससे गाड़ी पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के लिए उन्हें सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताते हैं घटना बीती रात की है जबकि यहां थान सिंह का पुरवा मजरे ज्योना में एक घर पर तिलक का कार्यक्रम था, जिस में शामिल होने के लिए लखनऊ जनपद के तेलीबाग थाना क्षेत्र के नीलमथा गांव के राजविष्ट 20 , कमल नेगी 30 पुत्र वान सिंह के अलावा आलमबाग लखनऊ के आशीष श्रीवास्तव 28 पुत्र उमेश कुमार श्रीवास्तव निमंत्रण से वापस लौट रहे थे।
अचानक महराजगंज चंदापुर रोड पर चंदापुर पावर हाउस के पास कार अनियंत्रित होकर पलटकर गड्ढे में गिरी। तीनो सवार घायल हो गये, रोड से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिए सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर देखते हुए तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
रिपोर्ट – राजन प्रजापति

About Samar Saleel

Check Also

हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर ...