Breaking News

सीएए का विरोध करने वालों पर भाजपा करा रही हमला: अखिलेश

कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भाजपा सरकार के इशारे पर हमला किया गया था। प्रदेश में हुई हिंसा घटनाओं की जांच सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से कराई जाए तो सारा सच सामने आ जाएगा। कहा, हिंसा में किस तरह शासन की लापरवाही में लोगों की जान गई।

लखनऊ और कानपुर में अनुभवहीन अफसरों की वजह से घटना हुई है, जोकि सरकार की नाकामी दर्शा रही है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार की दोपहर बाबूपुरवा में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लाकर देश का बांटने का काम किया है। भाजपा की सरकार धर्म और जाति के नाम पर लोगों बांट रही है और अंग्रेजों के पदचिह्नों पर चलते हुए बांटों और राज करो की नीति अपना रही है।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...