सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 250 अंकों के साथ खुला और खबर लिखे जाने तक 225 अंक फिसलकर 37642 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
भारतीय निफ्टी 66 अंक गिरावट के साथ
वहीं भारतीय निफ्टी 66 अंक गिरावट के साथ 11362 के स्तर पर नजर आया। सबसे ज्यादा बिकवाली एसबीआईएन और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में है। एसबीआईएन 2.64 फीसद की गिरावट के साथ 296.40 के स्तर पर और वेदांता लिमिटेड 4.48 फीसद की गिरावट के साथ 213.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.81 फीसद और स्मॉलकैप में 1.31 फीसद की गिरा देखने को मिल रही है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, आईटी और फार्मा को छोड़ सभी अन्य सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू बैंक (2.19 फीसद) के शेयर्स में है। बैंक (1.04 फीसद), ऑटो (1.05 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.20 फीसद), मेटल (1.51 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.81 फीसद) और रियल्टी (0.53 फीसद) की कमजोरी है।-एजेंसी
ये भी पढ़ेंः- ताइवान : अस्पताल में लगी आग, 9 की मौत
ये भी पढ़ेंः-Kerela Flood : राजनाथ ने दी 100 करोड़ की मदद