Breaking News

शेयर बाजार : 169 अंक चढ़कर हुआ बंद

मुंबई। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 196 अंक चढ़कर 36519 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 71 अंक चढ़कर 11008 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी एसबीआईएन और सनफार्मा के शेयर्स में हुई है।एसबीआईएन का काउंटर 2.92 फीसद की बढ़त के साथ 259.10 के स्तर पर और सनफार्मा 2.85 फीसद चढ़कर 548.15 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 2.33 फीसद और स्मॉलकैप 1.62 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

शेयर बाजार में एफएमसीजी को छोड़ कर

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो शेयर बाजार में एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंक (3.86 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (1.23 फीसद), ऑटो (1.20 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.90 फीसद), आईटी (0.01 फीसद), मेटल (1.72 फीसद), फार्मा (1.59 फीसद), प्राइवेट बैंक (1.17 फीसद) और रियल्टी (1.03 फीसद) की बढ़त हुई है।

शेयर्स की बात करें तो
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 39 हरे निशान और 11 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंदपेट्रो, आइओसी, बीपीसीएल, हिंडाल्को और एक्सिस बैंक के शेयर्स में हुई है। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलिवर, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डी, टेक महिंद्रा और आइशर मोटर्स के शेयर्स में गिरावट है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मिले जुले संकेत देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.77 फीसद की बढ़त के साथ 22780 के स्तर पर, चीन का शांघाई 1.01 फीसद की गिरावट के साथ 2785 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.00 फीसद की गिरावट के साथ 28254 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.13 फीसद की बढ़त के साथ 2304 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। बीते सत्र में अमेरिकी मार्केट भी मिले जुले संकेत के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 25064 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 2798 के स्तर पर और नैस्डैक 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 7805 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें :-बच्चों को विद्यालय जाने के लिये प्रेरित नही कर पा रही योजनायें

 

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...