दो दिन में दूसरी बार मंगलवार को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए। घटना उस समय हुई जब ट्रेन एनजेपी यार्ड में आ रही थी। ट्रेन के कोच सी-3 और सी-6 के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
इससे पहले सोमवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। पथराव की घटना के बाद भाजपा ने एनआईए जांच की मांग की।
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा था कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत के गौरव वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। क्या यह उद्घाटन के दिन ‘जय श्री राम’ के नारों का बदला है?
शुभेंदु ने लिखा था कि मैं @PMOIndia और @RailMinIndia से @NIA_India को जांच सौंपने और दोषियों दंडित करने का आग्रह करता हूं। बता दें कि बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी।