Breaking News

आंधी-पानी ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 24 ट्रेनें फंसीं, यात्री जान ले पूरी खबर

आंधी-पानी और ओलावृष्टि ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सेंट्रल और चंदारी के बीच गेट नंबर 80 के पास पेड़ की डाल टूटकर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) पर गिर गई। स्पार्किंग के साथ लाइन टूटी तो बिजली सप्लाई बंद हो गई।

रेलवे इंजीनियरिंग दल के मुताबिक कटहरीबाग पुल के नीचे से लेकर चंदारी स्टेशन तक पुराने और नए 38 पेड़ों की डाल ट्रैक किनारे आ गई हैं। इस वजह से आंधी-पानी के दौरान डाल टूटने पर ओएचई लाइन टूटने की आशंका बनी रहती है।

इसके चलते 24 ट्रेनें फंस गईं। कालका मेल, सीमांचल, महानंदा एक्सप्रेस, उड़ीसा संपर्क क्रांति, फर्रुखाबाद पैसेंजर और बालामऊ पैसेंजर सेंट्रल पर अलग-अलग प्लेटफार्मों पर खड़ी रहीं।

इस दौरान दिल्ली-हावड़ा रूट पर भी असर पड़ा। चौरीचौरा, जोधपुर-हावड़ा, गुवाहाटी एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनें रास्ते में फंस गईं। 57 मिनट में लाइन क्लीयर हुई, तब जाकर संचालन शुरू हो सका।

 

About News Room lko

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...