जापान में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जापान के पूर्वी तट के पास होन्शू में सुबह 6:57 बजे रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया. इस हालांकि जान-माल का नुकसान होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. भूकंप के सिलसिले में अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
जापान मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और इसका केंद्र उत्तरी जापान में मियागी के तट के पास 60 किलोमीटर गहराई में था. इसी इलाके में मार्च 2011 में आए भीषण भूकंप और सुनामी से करीब 20,000 लोगों की मौत हो गई थी.
इससे पहले 18 अप्रैल को जापान के मियागी प्रांत में भूकंप आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई थी. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया था कि भूकंप सुबह 9.29 बजे आया, जिसका केंद्र अक्षांश में 38.3 डिग्री उत्तर, देशांतर में 141.9 डिग्री पूर्व में और 50 किमी की गहराई पर स्थित था. जापानी भूकंपीय तीव्रता के पैमाने पर मियागी प्रांत के कुछ हिस्सों भूकंप का स्तर 4 था. जबकि इसका अधिकतम स्तर 7 था.