Breaking News

विलरायां-पनवाड़ी राज्य मार्ग के फोरलेन हेतु लिए प्रारंभिक आगणन तैयार

औरैया। जिले से होकर निकलने वाले विलरायां-पनवाड़ी राज्य मार्ग के फोरलेन हेतु लोक निर्माण विभाग ने प्रारंभिक आगणन तैयार कर लिया है और इसके लिए शासन को दो विकल्प सुझाये है। हरदोई के विलरायां से झांसी के पनवाड़ी तक बने राज्य मार्ग-21 जो कि जिले में औरैया-बेला मार्ग के रूप में जाना जाता है को फोरलेन बनाये जाने हेतु जिले के दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार में कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पिछले दिनों मिलकर पैरवी की थी।

जिसके बाद अब लोकनिर्माण विभाग द्वारा विलरायां-पनवाड़ी राज्य मार्ग-21 (औरैया-बेला मार्ग) को फोरलेन बनाये जाने के लिए दो विकल्प सुझााने के साथ प्रारंभिक आगणन तैयार कर लिया है। विभाग के अनुसार अगर शेरगढ़ पुल से फफूंद कस्बा होते हुए फोरलेन को जोड़ा जाए तो 44.850 किमी ही सड़क बनानी पड़ेगी और जिसकी अनुमानित लागत 640 करोड़ रुपये आयेगी और दूसरे विकल्प के अनुसार अगर ककोर-कंचौसी मोड़ होते हुए बाईपास समेत फोरलेन का निर्माण कराया जाता है तो परियोजना की कुल लम्बाई होगी 58.050 और अनुमानित लागत 834 करोड़ रुपये आयेगी। जिले में विभाग के प्रान्तीय/निर्माण खण्ड लोनिवि के अधिषासी अभियंता ए.के. जाटव ने दोनों विकल्पों के सुझाव के साथ आगणन प्रस्ताव भेजा शासन को दिया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...