Breaking News

मॉरीशस में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में प्रतिभाग करेगा CMS अलीगंज का छात्र दल

लखनऊ। मॉरीशस में आयोजित हो रहे ‘इण्टरनेशनल कन्वेन्शन ऑन स्टूडेन्ट्स क्वालिटी सर्किल (आई.सी.एस.क्यू.सी.)’ में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) का 8 सदस्यीय दल प्रतिभाग करेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन वर्ल्ड काउन्सिल आफ टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन (डब्ल्यू.सी.टी.क्यू.ई.ई.) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्र दल एवं क्वालिटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।

मॉरीशस में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में प्रतिभाग करेगा CMS अलीगंज का छात्र दल

आईसीएसक्यूसीसी में प्रतिभाग करने वाले सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्रों में तृषा सिंह, ईशु सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव, अलंकृता यादव, तानवी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव एवं आकृति सिंह शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका डा शुचि तिवारी करेंगी। इस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में सीएमएस छात्र दल ज्वलन्त विषयों पर केस स्टडी प्रस्तुत करेगा एवं शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को रेखांकित करेगा।

👉सड़क सुरक्षा में ‘टेक्सचर सरफेसिंग’ के माध्यम से शहर के 23 ब्लैक स्पॉट पर निर्माण कार्य शुरू

इसके अलावा, सीएमएस छात्र विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे। यह अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन बदलते विश्व परिदृश्य के अनुरूप छात्रों को तैयार करने एवं उनमें समस्याओं का सकारात्मक समाधान खोजने, विश्लेषण दक्षता का विकास, टीम वर्क, सृजनात्मक क्षमता का सदुपयोग तथा विन-विन एटिट्यूट विकसित करने में मददगार साबित होगा।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...