मोहम्मदी खीरी। मतदाता जागरूकता अभियान ( Voter awareness campaign ) के अंतर्गत उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा ने मोहम्मदी महाविद्यालय व गन्ना किसान महाविद्यालय बहादुर नगर में छात्र छात्राओं को संबोधित किया।
Voter awareness campaign : मतदाता बनने की अपील
उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा ने बताया कि जो युवक या युवती एक जनवरी 2019 को अठारह वर्ष के होने वाले है वे शीघ्र अपना वोट बनवा ले। उन्होंने निर्वाचन आयोग के चल रहे विशेष अभियान एक सितंबर से इकतीस अक्टूबर तक फॉर्म बीएलओ के पास जमा कर मतदाता बनने की अपील की।
संचालन कर रहे अनुदेशक बेसिक शिक्षा शचीन्द्र दीक्षित ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत और सबल बने इस हेतु मतदाता बनना अति आवश्यक है। उन्होंने सभी से इस अभियान में बढचढकर प्रतिभाग करने का आवाहन किया।
इस मौके पर सचिन मेहरोत्रा, कृष्णमोहन शुक्ला, प्रो रविन्द्र कुमार, डॉ रीना तिवारी, अल्का शाह, तौहीद सहित अनेक छात्र छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।
♦अन्य ख़बरें♦
तहसील परिसर में सघन सफाई अभियान
मोहम्मदी खीरी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी बीडी बर्मा व तहसीलदार विकास धर के नेतृत्व में तहसील के समस्त स्टाफ ने सघन सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत तहसील परिसर की सफाई की गई तथा विभाग के सभी कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने को कहा।
स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार ओ पी मिश्रा ,बाबूराम ,पंकज मिश्रा अनुज सिंह, राज कुमार मौर्या , रविंद्र कुमार भदोरिया और जिलले रहमान ने सफाई अभियान में प्रमुख सहयोग दिया।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-29-at-4.16.30-PM-270x300.jpeg)