Breaking News

‘चीन ने नहीं हैक किया भारतीय सेना का विमान’, सोशल मीडिया पर हो रहे दावे को आर्मी ने किया खारिज

नई दिल्ली:  भारतीय सेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए उन दावों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि सेना के एक रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (आरपीए) को चीन द्वारा “हैक” कर लिया गया था। सेना ने मीडिया हाउस और सोशल मीडिया यूजर्स से “अपुष्ट” और “भ्रामक” सामग्री प्रकाशित करने से बचने की अपील की है।

सेना की सफाई:
हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया था कि भारतीय सेना का एक आरपीए चीनी क्षेत्र में “भटक” गया था और इसे चीनी हैकर्स ने “हैक” कर लिया था। इस पर सेना के सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह दावा पूरी तरह से आधारहीन और तथ्यात्मक रूप से गलत है। उन्होंने कहा, ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। सेना के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना अपनी सभी संपत्तियों की सुरक्षा और परिचालन अखंडता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

गलत जानकारी से बचने की अपील:
सेना ने मीडिया हाउस और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अपील की कि वे “असत्यापित और भ्रामक” खबरें प्रसारित करने से बचें, क्योंकि इससे “अनावश्यक भय और गलत जानकारी” फैल सकती है।

About News Desk (P)

Check Also

गाजा में जारी है इजरायल के हमलों का सिलसिला, IDF ने हमास के प्रवक्ता को मार गिराया

  यरुशलम: गाजा में इजरायल की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं। इजरायल ने ...