Breaking News

नवयुग की एनसीसी विंग की छात्राओं ने मतदाता दिवस पर लोगों को जागरूक किया

लखनऊ। जागो-जागो रे जागो मतदाता, विधाता बनो भारत के लोकतंत्र मजबूत बनाकर, भारत का उत्थान करें। जाति धर्म की तोड़ दीवारें, आओ सब मतदान करें। इस अपील के साथ आज 25 जनवरी 2025 को नवयुग कन्या महाविद्यालय की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा मतदाता दिवस के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने किया तथा संयोजन व संचालन एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया।

रक्षा वित्त में सुधार के लिए सैन्य और नागरिक अधिकारियों ने लखनऊ में सैन्य-नागरिक समन्वय बढ़ाया

नवयुग की एनसीसी विंग की छात्राओं ने मतदाता दिवस पर लोगों को जागरूक किया

इस अवसर पर कैडेट आस्था त्रिपाठी, लक्षिका किशोर, अरुंधति यादव, सोनल सिंह, सिद्धि यादव तथा भूमि मिश्रा ने भाषण के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने तथा मतदान के कर्तव्य का निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया और इस बात पर जोर दिया कि यदि हम बदलाव चाहते हैं तो उस बदलाव का हिस्सा हम सबको अनिवार्य रूप से बनना होगा।

कैडेट गरिमा तिवारी, प्रीति कुमारी, रिया लालवानी, नेहा सोनी, सृष्टि नायक और दिव्या बर्थवाल ने कविता और गीत के माध्यम से मतदान के महत्व को प्रस्तुत किया।

प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने अपने संबोधन में सभी को इस बात के लिए प्रेरित किया कि प्रत्येक मत की कीमत होती है इसलिए देश के बेहतर भविष्य के लिए सभी नागरिकों को सभी चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।

इसके अतिरिक्त जनसंख्या के दृष्टिकोण से भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस यूपी दिवस के रूप में मनाया जाता है जो हम सभी को प्रदेश के चहुमुखी विकास में अपना योगदान देने के संकल्पित करने का अवसर है।

नवयुग की एनसीसी विंग की छात्राओं ने मतदाता दिवस पर लोगों को जागरूक किया

कार्यक्रम संयोजक मेजर (डॉ) मनमीत कर सोढी ने उपस्थित सभी को शपथ दिलाई कि सभी निर्वाचनों में निष्पक्ष होकर धर्म,जाति और किसी भी भेदभाव से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ये भी कहा कि मतदान हमारा कर्म भी है, मतदान हमारा धर्म भी है और मतदान न करना शर्म भी है।

सभी नागरिकों के सामूहिक प्रयास से देश सही मायने में विकास की ओर उन्मुख हो सकता है। मतदाता शपथ समारोह में बड़ी संख्या में महाविद्यालय की प्रवक्ताएं, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स तथा अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

बिधूना में यातायात नियमों का खुला उल्लंघन, एक बाइक पर सात नाबालिगों ने सवार हो भरा फर्राटा

सड़क सुरक्षा माह के दौरान भी जागरूकता का नहीं दिख रहा असर गणतंत्र दिवस के ...