बिधूना। मेरठ में चल रही चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय भारोत्तलन प्रतियोगिता में शुक्रवार को श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इण्टर काॅलेज बिधूना की छात्रा कशिश मिश्रा व छात्र निखिल राठौर ने अपने-अपने भार वर्ग में ब्राउन्ज मैडल जीतकर विद्यालय व जनपद का नाम प्रदेश में रोशन किया है। उक्त छात्र-छात्रा की सफलता पर विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं समस्त स्टाफ ने खुशी का इजहार करते हुए दोनों बच्चों को बधाई दी है।
माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेश स्तरीय चार दिवसीय (07 दिसंबर से 10 दिसंबर) भारोत्तलन प्रतियोगिता मेरठ जिले के एस.डी. इण्टर काॅलेज सहारनपुर में चल रही है। शुक्रवार को सीनियर वर्ग बालक की 81 किग्रा भार वर्ग की प्रतियोगिता में कानपुर मण्डल का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इण्टर काॅलेज के छात्र निखिल राठौर ने 135 किग्रा वनज उठाकर ब्राउन्ज मैडल जीता।
वहीं जूनियर वर्ग बालिका की 71 किग्रा भार वर्ग की प्रतियोगिता में कानपुर मण्डल का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इण्टर काॅलेज की छात्रा कशिश मिश्रा ने 90 किग्रा वजन उठाकर ब्राउन्ज मैडल जीतकर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि जिले का भी नाम प्रदेश में रोशन किया।
दोनों छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने भार वर्ग में मैडल जीतने की सूचना विद्यालय श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इण्टर काॅलेज में आते ही विद्यालय प्रबन्ध समिति व स्टाफ ने खुशी का इजहार करते हुए दोनों बच्चों को बधाई देने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसी के साथ व्यायाम शिक्षक उदय प्रताप सिंह जादौन की मेहनत व प्रयासों के लिए सराहना की।
सड़क सुरक्षा सुरक्षा जन जागरूकता अभियान को लेकर छात्र छात्राओं को दिलाई गई शपथ
मैडल जीतने वाले बच्चों को बधाई देने वालों में विद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती मंजू सिंह, उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव, सूर्यवंश सिंह, आशीष चौहान, गौरव गुप्ता, राजेन्द्र सिंह गौर, मिथलेश त्रिवेदी, चन्द्रशेखर सिंह, जितेन्द्र पाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र मिश्रा, अमरपाल, पुष्पेन्द्र, राजकिशोर, रंजना सिंह, गरिमा चौहान, निधी तिवारी व श्वेता यादव सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन