Breaking News

छात्र-छात्राओं ने रंगोली में दिखाई प्रतिभा, बेला के वीणा वादिनी शिशु मन्दिर विद्यालय में हुई रंगोली प्रतियोगिता

बिधूना। दीपावली के अवसर पर तहसील क्षेत्र के कस्बा बेला के वीणा वादिनी शिशु मन्दिर शिक्षण संस्थान में रंगोली व अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गईं। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

कस्बा बेला के वीणा वादिनी शिशु मन्दिर में चार सदनों गंगा, नर्मदा, ब्रह्मपुत्र व यमुना से जुड़े छात्र-छात्राओं ने रंगारंग रंगोली बनाई। बच्चों में अयोध्या से जुड़ी मनमोहक रंगोली बनाने का उत्साह दिखा। प्रबंधक राजेन्द्र बाबू मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आलोक कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुई रंगोली प्रतियोगिता में तान्या, दीक्षा, रश्मी, शांति, साक्षी, पावनी, दिव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अभिनय, शिवा, सनी, राज, दीवान, को द्वितीय स्थान मिला।

इस अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पटाखों के उपयोग से होने वाले प्रदूषण के संबंध में जागरूक किया गया। प्रधानाचार्या अनुपम ने छात्राओं से पटाखे न जलाने का आह्वान किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ शैलेन्द्र राठौर, राहुल यादव, सुरेन्द्र राजपूत, गुलशन कुमार ने बच्चों को दीपावली की बधाई दी।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...