Breaking News

पवित्रा पुनिया-एजाज खान का ऐसा इंटिमेट विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल आपने देखा क्या ?

‘बिग बॉस-14’ जब से खत्‍म हुआ है, हर किसी की नजर तीन जोड़‍ियों की शादियों पर है। राहुल वैद्य-दिशा परमार, अली गोनी-जैस्‍म‍िन भसीन और पवित्रा पुनिया-एजाज खान।

हाल ही में एजाज खान और पवित्रा पूनिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मीडिया के सामने रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

जिसे अब तक 34 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. एजाज खान ने संकेत दिए कि वह साल के अंत में यानी दिसंबर में शादी कर सकते हैं। एजाज ने कहा, ‘अभी बहुत पापड़ बेलने हैं शादी के लिए।

शादी इंशाल्‍लाह होगी और बहुत सही वक्‍त पे होगी। सब ठीक रहा तो पवित्रा और मैं इस साल शादी कर लेंगे।’वहीं एक्टर एजाज खान कैजुअल लुक में नजर आए। अभिनेता ने मीडिया के सामने पवित्रा पूनिया को गालों पर किस किया।

About News Room lko

Check Also

आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड अप्रैल से जून तक करेगा 9 वेब सीरीज का निर्माण, हिंदी, उड़िया, बांग्ला और तमिल में होगी रिलीज

Entertainment Desk। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी (Arya Group of Companies) की इकाई आर्या डिजिटल प्राइवेट ...