Breaking News

बारामुला में बलिदान हो गया सुहागनगरी का लाल, सीआरपीएफ में था तैनात; खबर मिलते ही बिलख पड़े घरवाले

फिरोजाबाद:  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले विक्रम यादव जम्मू कश्मीर के बारामुला में बलिदान हो गए। वह सीआरपीएफ में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान वह बलिदान हो गए। खबर आई तो घरवाले बिलख पड़े। जानकारी मिली तो आसपास के लोग भी एकत्र हो गए।

मटसेना थाना क्षेत्र के खद्दूसपुर ढकपुरा निवासी मान सिंह के दो बेटे सीआरपीएफ में तैनात थे। वर्तमान में बड़े बेटे विक्रम यादव (49) की पोस्टिंग बारामुला, तो छोटे बेटे विमल कुमार यादव की पोस्टिंग इंफाल में थी। बड़े बेटे विक्रम के कार्यालय से घर पर फोन आया कि वह बलिदान हो गए हैं।
उनका छोटा भाई हवलदार है। उसे सूचना मिली तो वह इंफाल से सीधे बारामुला के लिए निकल गए। विक्रम की पत्नी रेखा रानी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता मान सिंह ने बताया कि विक्रम के बलिदान होने की सूचना आई है। यह नहीं बताया गया कि क्या घटना हुई है। छोटा बेटा वहां के लिए निकल गया है। देर शाम 7 बजे तक पार्थिव शरीर गांव आने की संभावना है।

About News Desk (P)

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...