भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां जापान को 5-1 से हराकर सुल्तान जोहोर कप में फिर से जीत की राह पकड़ी. दो बार की चैंपियन भारतीय जूनियर हॉकी टीम में तीसरे मैच में जापान को हरा दिया है.
भारत के लिए कप्तान उत्तम सिंह (तीसरे मिनट), रोहित (12वें), जॉनसन पुर्टी (21वें), बॉबी सिंह धामी (31वें) और अमनदीप लकड़ा (51वें) ने गोल किए जबकि जापान के लिए एकमात्र गोल इकुमी साकी (15वें) ने किया.भारतीय टीम अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से 4-5 से हार गई थी.
भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम ने बीते शनिवार को मेजबान मलेशिया को 5-2 से शिकस्त दी थी. भारतीय जूनियर्स ने जापान के खिलाफ जीतकर अगले दौर में पहुंचने की अपनी संभावना बनाए रखी है. भारत अपने चौथे मैच में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.देर से शुरू हुए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने जल्द ही अपना दबदबा बना दिया और जापान को शुरू से ही दबाव में रखा.
भारत को इसका फायदा मिला और उसने 12 मिनट के अंदर ही 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. उत्तम ने तीसरे मिनट में ही जापानी गोलकीपर को छका कर भारत को बढ़त दिलाई. जबकि रोहित ने इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.