द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक नयी स्टडी में एक ऐसी नयी दवा की खोज करने की बात कही गई है जिसके जरिए किसी संभावित आदमी में टाइप 1 डायबीटीज होने के खतरे को 2 वर्ष के लिए टाला जा सकता है.
ये अपने तरह की पहली रिसर्च है जिसमें अनुसंधानकर्ताओं एक ऐसी ट्रीटमेंट खोज ली है जिसमें आदमी के इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित किया जाता है जिसके जरिए किसी ऐसे आदमी में जिसे टाइप 1 डायबीटीज होने का खतरा अधिक है उसमें इस बीमारी को 2 वर्ष या इससे अधिक समय के लिए टाला जा सकता है.
रिश्तेदारों को डायबीटीज है तो खतरा अधिक
इस स्टडी के नतीजों का संबंध वैसे लोगों खासकर युवाओं से जुड़ा है जिनके परिवार के सदस्यों या संबंधियों को पहले से यह बीमारी (टाइप 1 डायबीटीज) है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन लोगों को टाइप 1 डायबीटीज होने का खतरा सबसे अधिक होता है व अगर जल्दी स्क्रीनिंग व ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो जाए तो ऐसे लोगों के लिए लाभकारी साबित होने कि सम्भावना है.