Breaking News

Supreme court: पद्मावत के खिलाफ दी गई सभी या​चिका की खारिज

नई दिल्ली। देश में फिल्म पद्मावत को लेकर Supreme court ने सभी याचिकाओं को खारिज करने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को पूरे भारत में रिलीज करने के खिलाफ सभी बैन हटा दिये हैं।

  • किसी भी राज्य में फिल्म को लेकर की गई हिंसा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।
  • इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी।

Supreme court ने स्पष्ट किया 25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि फिल्म को लेकर किसी भी राज्य में हिंसा न हो इसके लिए राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था संभालने के निर्देश दिये हैं।

  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होगी।
  • लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा कि हम अपनी बात को लेकर जनता की अदालत के बीच में जाएंगे।
  • सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान राजस्थान-मध्यप्रदेश सरकार की ओर से वकील तुषार मेहता ने पैरवी की।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने अपना काम किया है।
  • कोर्ट ने कहा कि हम लोग इतिहासकार नहीं हैं और यह फिल्म ऐसा बिल्कुल नहीं कहती है कि ये पूरी तरह इतिहास पर आधारित है।
  • सोमवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद करणी सेना ने बड़ा ऐलान किया था।
  • उन्होंने एक शर्त रखी कि जब तक वे फिल्म ना देख लें तब तक के लिए रिलीज़ पर रोक लगनी चाहिए।
  • सोमवार को गुरुग्राम, नोएडा समेत कई शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ।
  • इस मामले में पुलिस करीब 16 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।
  • करीब 200 लोगों पर केस दर्ज हो चुका है।
  • विरोध के दौरान करणी सेना ने डीएनडी पर भी आगजनी की और आम लोगों के साथ मारपीट भी की।
  • करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कह चुके हैं कि वे फिल्म देखने को तैयार हैं।
  • उन्होंने ये भी कहा कि 28 दिसंबर को सेंसर बोर्ड ने तीन इतिहासकार और जानकारों को ये फिल्म दिखाई।

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...