Breaking News

लॉक डाउन के दौरान हर गरीब तक राशन पहुंचा रहा सूरज मोटर्स

औरैया। कोविड़-19 को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते गरीबों में व्याप्त आर्थिक तंगी और भुखमरी को देखते हुए सूरज मोटर्स के राज कुमार सक्सेना एवं उनकी टीम ने शुक्रवार को घर-घर जाकर पात्र लोगों को अधिकार पत्र देने के साथ गरीब, निराश्रित व बेसहारा लोगों को राशन सामग्री वितरित की। अभी तक कमोवेश पैतीस सौ लोगों को अधिकार पत्र के साथ राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ जाने के कारण प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन-3 को आगामी 17 मई तक बढ़ाया गया है। जिसके चलते गरीब लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। व्यापारी नेता राज कुमार सक्सेना द्वारा पहले से ही गरीब, बेसहारा, निराश्रित लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराए जाने का कार्य जारी है।

उनके द्वारा गरीब लोगों को 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 3 किलो चावल व आलू दिए जा रहे है। इतना ही नहीं उनके द्वारा नवीन प्रदर्शनी स्थल पर सर्कस के 40 कलाकारों को गोद लिया गया है। श्री सक्सेना द्वारा गुरुवार इस कलाकारों को सब्जियां पहुंचाई गई। जिनमें आलू, कटहल, गोभी, घुईया भारी मात्रा में थे।

शुक्रवार को भी उन्होंने राशन सामग्री पहुंचाई, जिनकी इमदाद वह लॉकडाउन के समापन तक करते रहेंगे। इस दौरान श्री सक्सेना ने कहा कि सभी लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के साथ ही जिला प्रशासन का भी सहयोग करने की महती आवश्यकता है।

राशन सामग्री वितरण के दौरान प्रमुख रूप से गोपाल दुबे, अखिलेश सक्सेना, कमल वर्मा, मनीष गुप्ता, विकास सक्सेना, मोहम्मद बबलू, रत्नेश पोरवाल, बृजेंद्र गुप्ता, गनेश सिंह, अनंगपाल तोमर व सुनील सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, देवेंद्र वर्मा, विमल सक्सेना, सुनील सक्सैना, राजू गुप्ता, अशोक गुप्ता, मोहम्मद बबलू सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...