Asian Games में भारत के लिए कुश्ती से बुरी खबर आ रही है जहां ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार क्वालीफाइंग राउंड में ही हार गए हैं।
Asian Games : कुश्ती में भारत को निराशा
जहां एशियन गेम्स, शूटिंग में भारत के पदकों का खाता खुला वहीं कुश्ती में भारत को सिर्फ निराशा हाथ आई। ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को क्वालीफाइंग राउंड में बहरीन के पहलवान एडम बतिरोव से 5-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़े–Social Media पर फैलाया धार्मिक उन्माद, तो होगी कार्रवाई
सुशील फ्री स्टाइल के 74 किलोग्राम वर्ग में
सुशील फ्री स्टाइल के 74 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती करने उतरे थे। जहां उन्हें एडम बतिरोव से एक कड़े मुकाबले में हार का मुँह देखना पड़ा। शुरुवाती वक्त में सुशील कुमार 2-1 से आगे थे मगर जैसे जैसे वक़्त बीतता गया बहरीन के पहलवान ने जबरदस्त वापसी की और 2 अंक लेते हुए सुशील पर बढ़त बना ली जो आखिर तक कायम रही।
वहीं भारतीय पहलवान संदीप तोमर ने पुरुषों के 57 किलो वर्ग में तुर्कमेनिस्तान के पहलवान रुस्तम नजारोव को 12-8 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।