Breaking News

प्लास्टिक प्रदूषण गंभीर पर्यावरणीय समस्याओं में से एक – सुषमा खर्कवाल

लखनऊ। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (All India Marwari Mahila Sammelan) उत्तर प्रदेश द्वारा राजाजीपुरम, डी ब्लॉक, स्थित सद्भभावना पार्क में प्लास्टिक और पॉलिथीन के दुरुपयोग (Misuse of Plastic and Polythene) को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल (Mayor Sushma Kharkwal) और पार्षद कौमुदी त्रिपाठी (Kaumudi Tripathi) उपस्थित थीं।

इस अवसर पर बोलते हुए मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि आज के दौर में प्लास्टिक हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। खरीदारी से लेकर भोजन तक, हर जगह प्लास्टिक का उपयोग होता है। लेकिन प्लास्टिक में मौजूद रसायन हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक हैं। इसका अत्यधिक उपयोग प्लास्टिक प्रदूषण का मुख्य कारण बनता है, जो मानव स्वास्थ्य को कई तरह से नुकसान पहुँचा रहा है। यह प्रदूषण आज के समय में सबसे गंभीर पर्यावरणीय समस्याओं में से एक है। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आवश्यक हैं।

कार्यक्रम में प्लास्टिक की बोतलों से पार्क में क्यारी निर्माण एवं एकल उपयोग प्लास्टिक तथा कबाड़ से बनी सुंदर वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया जिसे मेयर सहित उपस्थित जनों ने बहुत ही सराहा।

इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष रेखा लाठ, सचिव अनुराधा बंसल, कोषाध्यक्ष मधु लाठ, उपाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल, लखनऊ शाखा अध्यक्ष मोनिका बंसल, सुशीला अग्रवाल, आभा अग्रवाल, एकता अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, रीता मित्तल,आभा जैन उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन प्रमन, शिप्रा, आशीष और अशोक जैन ने किया।

About reporter

Check Also

पांचोपीरन दरगाह पर नहीं लगने देंगे मेला, हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट मर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

सुल्तानपुर। संभल, बहराइच के बाद अब मुस्लिम आक्रांता सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी (Syed Salar Masood ...