किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना के अतंर्गत पात्र किसानों को लाभ दिए जाते हैं। लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों को दिया जाता है। 14 किस्त जारी होने के बाद अब 15वीं किस्त भी जल्द ही लाभार्थियों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। ऐसे में अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपको किस्त के पैसे मिल पाएंगे या नहीं, तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसे चेक करने का तरीका बेहद आसान है, जिसके बारे में आप अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं। तो चलिए स्टेटस चेक करने का तरीका जानते हैं…
- स्टेटस चेक करने के बारे में जानेंगे, लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि 15वीं किस्त कब आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवंबर माह में ये किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अब तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
स्टेटस चेक करने का ये है तरीका:-