कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में एक कैब ड्राइवर ने वाहन के अंदर आठ वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि बालीगुंगे पार्क इलाके में अपने घर के बाहर खेल रही तीसरी कक्षा की छात्रा को शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे आरोपी चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ कार में ले गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बालगुंगे फरी क्षेत्र में गश्त लगा रहे पुलिस के एक दल ने लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनी और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है। उन्होंने बताया कि चिकित्सीय जांच में बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण एवं बलात्कार के साथ ही बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Tags baligunge park cab driver kolkata Minor raped
Check Also
औरंगजेब विवाद को आरएसएस नेता जोशी ने बताया अनावश्यक, कहा- जो भी अनुयायी है वो कब्र पर जाएगा
Nagpur। महाराष्ट्र के औरंगजेब की कब्र (Aurangzeb’s Tomb) को लेकर छिड़े विवाद को आरएसएस के ...