Breaking News

शामली के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कोरोना के संदिग्ध ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

शामली जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीज ने गुरुवार को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आत्महत्या कर ली। मरीज को 31 मार्च को एडमिट कराया गया था। मरीज का पिछले एक दिन से इलाज चल रहा था। संदिग्ध के आत्महत्या की सूचना पर जिले के डीएम व एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

शामली के निर्माणाधीन अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक के आत्महत्या करने के सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मच गया। बताया गया कि युवक दिल्ली में कुछ कारोबार करता है। दो दिन पहले वह अपने गांव लौट आया था, जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत आई थी। जिसके बाद उसे तुरंत आइसोलेशन में भर्ती कराया गया और उसका सैंपल जांच के लिए मेरठ मेडिकल भेजा गया, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है।

डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिले कांधला थाना क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय शख्स में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया था। एडमिट होने के बाद से ही वह डिप्रेशन में था। आज सुबह उसने आत्महत्या कर ली। संदिग्ध की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

एसपी के अनुसार युवक के गले में गमछा का फंदा लगा मिला जिससे प्रतीत हो रहा है कि इसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। युवक गांव नानूपुरी, थाना कांधलाका रहने वाला है। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले भी सहारनपुर में भी कोरोना वायरस के डर से एक क्लर्क ने अपने दफ्तर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय के NCC के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया

  लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस के अवसर पर ...