लखनऊ। भाजप में अगर Swami Prasad स्वामी प्रसाद की इसी तरह उपेक्षा होती रही तो आने वाले समय में निश्चित तौर पर वह भी सपा में शामिल हो जाएंगे। यह बात कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे प्रमोद मौर्या ने सपा की सदस्यता ग्रहण करते समय कही है। सपा में नेताओं के आगमन का सिलसिला जारी है। शनिवार को दूसरी पार्टी के कई नेताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की जिसमें योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे प्रमोद मौर्या का नाम भी शामिल है।
सपा में Swami Prasad के भतीजे
शनिवार को Swami Prasad मौर्या के भतीजे प्रमोद मौर्य के साथ बसपा दिग्गज नेता सुल्तान बेग भी सपा में शामिल हुए। बता दें कि प्रमोद मौर्य प्रतापगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ देश की खुशहाली के लिए सिर्फ बातें ही करती है। इसकी वजह से किसान आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे हैं। अब तो बजट भी आ गया है, अब बताएं कितने लोगों का कर्ज माफ हुआ है। अखिलेश ने कहा कि अब तो पंजाब नेशनल बैंक कैशलेस हो गई है। मैं तो कहता हूं कि किसानों को बैंक जाना चाहिए. कागज का एक टुकड़ा दिखाकर जितना चाहिए उतना पैसा लेकर चले आएं।