Breaking News

टी-20 क्रिकेट: अब धीमी ओवर गति पर होगा गेंदबाजों का नुकसान, लागू हुआ ये नया नियम

आईसीसी ने टी-20 क्रिकेट में भी धीमी ओवर गति पर जुर्माना लगाने का नियम ला दिया है। अब टी-20 में भी जो टीम निर्धारित समय पर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाएगी, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

आईसीसी का यह नया नियम सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच से लागू होगा। यह मैच आठ जनवरी को खेला जाएगा। आईसीसी का यह नया नियम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी-20 वर्ल्डकप में भी लागू होगा।

महिला और पुरुष दोनों के लिए यह नियम लाया गया है। अब दो देशों के बीच टी-20 सीरीज के दौरान हर पारी के बीच में पानी और बाकी डिंक्स के लिए निर्धारित समय दिया जाएगा। हालांकि यह खिलाड़ियों के ऊपर होगा कि वो यह ब्रेक लेना चाहते हैं या नहीं।

आईसीसी के नए नियम के अनुसार अगर कोई टीम निर्धारित समय में अपना आखिरी ओवर नहीं शुरू करती है तो उस समय के बाद जितने भी ओवर होंगे उसमें गेंदबाजी करने वाली टीम को एक अतिरिक्त फील्डर तीस गज के दायरे के अंदर रखना होगा। इससे आखिरी के ओवर करने वाले गेंदबाजों को मुश्किल होगी और उनकी गेंदों पर ज्यादा रन बनने की संभावना रहेगी।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...