Breaking News

अवध विश्वविद्यालय में हुआ टेबल टेनिस व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह के क्रम में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत परिसर स्थित पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा भवन में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

👉सभी को राष्ट्रीयता व राष्ट्र के प्रति जागरूक होने की जरूरतः प्रो राकेश मिश्रा

टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में विनय कुमार ने 11-5 से अभिनय वर्मा को पराजित किया। वहीं महिला वर्ग में ज्योतिका प्रथम व हर्षिता द्वितीय रही। इसी क्रम में बैडमिंटन पुरुष वर्ग में आशुतोष मिश्रा ने 14-15 से अभिनव वर्मा को पराजित किया। वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग में अंशिका ने 15-13 से लक्ष्मी को पराजित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ त्रिलोकी यादव रहे।

अवध विश्वविद्यालय में हुआ टेबल टेनिस व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

टेबल टेनिस व बैडमिंटन प्रतिययोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो एसएस मिश्रा व विशिष्ट अतिथि प्रो जसवंत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। अतिथियों को स्वागत भाषण विवि क्रीडा समिति की अध्यक्ष प्रो नीलम पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुराग पाण्डेय ने किया।

👉अवध विश्वविद्यालय में 28वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर किया गया अभ्यास

विवि क्रीडा समिति के सचिव डॉ सुरेंद्र मिश्रा द्वारा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ अंशुमान पाठक, इंजीनियर नीतीश दीक्षित, डॉ कपिल राणा, देवेन्द्र वर्मा, संघर्ष सिंह कुमार मंगलम सिंह, डॉ स्वाति सिंह, मोहनी पांडे, स्वाती उपाध्याय, महेंद्र शुक्ला नागेंद्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...