Breaking News

अवध विश्वविद्यालय में 28वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर किया गया अभ्यास

• कुलपति ने छात्र-छात्राओं को उपाधि एवं स्वर्णपदक प्राप्त करने का पूर्वाभ्यास कराया।

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे होने वाल 28 वें दीक्षांत समारोह को लेकर सोमवार को अपराह्न तीन बजे कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में रिहर्सल किया गया। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन से शोभायात्रा निकाली गई।

👉आदर्श नगर थाने की पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया हत्या का आरोप

आर्मी बैंड धुन के साथ शोभायात्रा परिसर के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह पहुॅची। सभी सम्मानित गणों के स्थान ग्रहण करने के उपरांत जल भरों कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत एवं कुलगीत की प्रस्तुति की गई।

अवध विश्वविद्यालय में 28वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर किया गया अभ्यास

दीक्षांत रिहर्सल में कुलपति प्रो गोयल द्वारा द्वारा दीक्षोपदेश के क्रम में शपथ लेने का भी अभ्यास कराया गया। इसके बाद समस्त संकायाध्यक्षों द्वारा उपाधि हेतु छात्रों को अपने स्थान से खड़े होकर उपाधि प्राप्ति की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कुलपति द्वारा छात्र-छात्राओं को मंच पर स्वर्णपदक प्राप्त करने का अभ्यास कराया गया।

👉किसानों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, मोदी सरकार की यह योजना है खास

कार्यक्रम का संचालन प्रो एसएस मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन का पूर्वाभ्यास कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र द्वारा किया गया। रिहर्सल के उपरांत कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने प्रेक्षागृह का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्था दुरूस्त रखने का दिशा-निर्देश प्रदान किया।

अवध विश्वविद्यालय में 28वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर किया गया अभ्यास

 

समारोह के दिन आगंतुकों के वाहनों को लेकर सुरक्षा एवं यातायात समिति के संयोजक प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि दोपहिया वाहनों के लिए परिसर स्थित अधिष्ठाता छात्र-कल्याण, केन्द्रीय पुस्तकालय व श्रीराम शोध पीठ के बगल पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

👉दुनिया की 20 बड़ी कंपनियों की कमान इन भारतीयों के हाथ, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम

इसके अतिरिक्त चार पहिया वाहनों के लिए परिसर के अहिल्याबाई होल्कर छात्रवास से दीक्षा भवन के मैदान तक पार्किंग की जायेगी। सभी को कार्यक्रम के आधे घण्टे पहले प्रवेश दिया जायेगा। इसके बाद प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा।

अवध विश्वविद्यालय में 28वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर किया गया अभ्यास

रिहर्सल के दौरान परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो जसंवत सिंह, प्रो केके वर्मा, साकेत प्राचार्य प्रो अभया सिंह, प्रो चयन कुमार मिश्र, प्रो अशोक कुमार राय, प्रो शैलेन्द्र कुमार, प्रो नीलम पाठक, प्रो गंगा राम मिश्र, प्रो सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...