मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से राष्ट्रीय एकता पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की तनुश्री सागर और मुस्कार विजेता रही। बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की प्रेरणा मोहन और आस्था प्रजापति द्वितीय, जबकि जीएनएम फर्स्ट ईयर की निधि और दिपांशी तृतीय स्थान पर रहीं।
मछुआरों की आजीविका बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध भारत
इससे पूर्व कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस के प्रिंसिपल रविन्द्र देव ने बतौर मुख्य अतिथि, नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो एसपी सुभाषिनी, प्रिंसिपल प्रो जसलीन एम, प्रो रामनिवास आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
Please watch this video also
फाइन आर्टस के प्रिंसिपल रविन्द्र देव ने कहा, राष्ट्रीय एकता दिवस हमें एकजुट रहने, देश की विविधताओं को स्वीकार करने और उन्हें संजोने के लिए प्रेरणा प्रदान करता है। नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो जसलीन एम ने स्टुडेंट्स को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को होंगे
एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में फैकल्टीज़ हरिथा नायर, भावना सत्याल, अंशिका, पावनी अग्रवाल, गौरव कुमार, नफीस अहमद के संग-संग बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।