टाटा मोटर्स जल्द ही नई गाड़ी मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है और उस गाड़ी का नाम है Tata Altroz है। इस गाड़ी की कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक पारेख ने कहा कि यह हमारा पहला प्रॉडक्ट है, जो बिल्कुल नए ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसीफिकेशंस के बारे में….
Tata Altroz के स्पेसीफिकेशंस
- इस प्रीमियम हैचबैक की डिजाइन टाटा Altroz IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है।
- Tata Altroz के केबिन में ब्लैक व ग्रे कलर स्कीम इस्तेमाल की गई है।
- इसमें टाटा Nexon जैसा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा।
- साथ में सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट, पावर विंडोज और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है।
- अन्य फीचर्स में LED हैडलैंप्स व DRLs, 5 स्पोक अलॉय व्हील्स आदि शामिल हैं।
- Tata Altroz पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है।