Breaking News

Tattoos गुदवाना हो सकता है खतरनाक

क्या आपको शरीर पर Tattoos टैटू गुदवाना पसंद है? तो सावधान हो जाएं। यह आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। एक अध्ययन में आगाह किया गया है कि टैटू मानसिक समस्या और नींद संबंधी विकार का कारण बन सकता है।

Voting day के मौके पर बताया मतदान का महत्व

शोधकर्ताओं के अनुसार Tattoos

अमेरिका की मियामी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, टैटू Tattoos का हालांकि समस्त स्वास्थ्य से कोई उल्लेखनीय संबंध नहीं पाया गया है। लेकिन टैटू बनवाने वाले लोगों में मानसिक और नींद संबंधी समस्या होने की आशंका रहती है। यह निष्कर्ष 2,008 लोगों पर किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला गया है।
मियामी की प्रोफेसर कैरोलिन मोर्टेंसन ने कहा, ’पूर्व में किए गए एक शोध से टैटू और खतरे वाले बर्ताव के बीच संबंध स्थापित किया गया था। अब नए दौर में जब महिलाओं और पेशेवरों में भी टैटू की लोकप्रियता बढ़ रही है तो हमने भी इस तरह के संबंधों का पता लगाया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

नौसेना की ताकत में होगा इजाफा, 1.25 लाख करोड़ के तीन बड़े रक्षा सौदों को पूरा करने की योजना

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना अपनी निगरानी और युद्ध क्षमता को बढ़ाने के लिए इस वित्तीय वर्ष ...