Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के लिए किया जागरूक

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय और शक्ति अवध प्रान्त की ग्रामपरी परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के लिए विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया किया।

भाषा विश्वविद्यालय-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो एन बी सिंह के मार्गदर्शन में अल्लुनगर डुगरिया में आयोजित किया गया जिसमें सभी वर्ग के विद्यार्थीयों एवं अन्य बच्चों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व से अवगत कराया गया।

शिव की नगरी में जुटेंगे संसार के दिग्गज, ग्रैंड वेलकम की तैयारी में योगी सरकार

कार्यक्रम की समन्वयक डॉ ममता शुक्ला एवं डॉ शिल्पा पांडे ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ बच्चों से विज्ञान के विषय मे कई प्रश्न पूंछे और प्रश्न का सही उत्तर देने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप पेन भेंट किया गया।

भाषा विश्वविद्यालय-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

शिक्षिकाओं से बात करते हुए बच्चों ने कल्पना चावला एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जैसा बनने की इच्छा जा़हिर की। इसमें दीपक, अग्रिमा, अदीबा, मधु, सत्या, राहुल यादव, अरशद अशर्फी इत्यादि ने प्रतिभाग किया।

21वीं सदी में मानव अधिकारों का संरक्षण डिजिटल व्यवधानों से निपटने की हमारी क्षमता पर निर्भर करेगा

ग्रामपरी का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में नित नई जागरूकता फैलाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में महिला शशक्तिकरण करना है। भाषा विश्वविद्यालय इसमें अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...