भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मैच में दोबारा वापसी कर लिया।
एक समय में दो विकेट पर मात्र 8 रन
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 326 रनों के जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया के एक समय में दो विकेट पर मात्र 8 रन ही बन पाए थे। लेकिन कप्तान विराट कोहली (82) ने पहले चेतेश्वर पुजारा (24) और फिर अजिंक्य रहाणे (51) के साथ साझेदारी कर भारत को मैच में पुनः वापस ला दिया।
Stumps in Perth!
Virat Kohli and Ajinkya Rahane put on an unbroken 90-run stand to take India in at 172/3, a deficit of 154 runs. Their association helps India edge the day.#AUSvIND SCORECARD
➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/NbaydhtYMt— ICC (@ICC) December 15, 2018
दिन का खेल खत्म होने तक पहले अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूर की। चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने तेजी से रन बनाते हुए 43वें ओवर में टीम इंडिया के 100 रन पूरे कर लिए।
दिन का खेल खत्म होने तक 172/3
इस मैच में विराट ने करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा। चेतेश्वर पुजारा मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े कप्तान टिम पेन के हाथों पकडे गए कैच के चलते अपना विकेट गवां बैठे थे। पुजारा ने 101 गेंदों पर एक चौके की मदद से 24 रन बनाए। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 69 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 172 बनाये हैं। (एजेंसी)