रायबरेली। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को शहर के बैरहना स्थित कब्रिस्तान खंडहर के पास से हल्की मुठभेड़ के दौरान आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान इनके पास से एक पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। वहीं मौके से दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
सीओ सिटी महिपाल पाठक ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में उदय प्रताप सिंह निवासी विरनांवा नसीराबाद, मो इरशाद निवासी बादल का पुरवा नसीराबाद, उज्ज्वल अग्रहरि निवासी डीह, मो सलमान निवासी कुचरिया थाना भदोखर, नितिन शर्मा निवासी रतापुर थाना मिलएरिया,ऋतिक सोनकर निवासी आस्तीक नगर मिलएरिया,मो उमर निवासी ओदारी जायस, अरुण सिंह निवासी रतापुर मिलएरिया है।
सीओ ने बताया कि रविवार को कोतवाल अतुल सिंह नगर में भ्रमण कर रहे थे। तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ बदमाश बैरहना स्थित कब्रिस्तान के पास खड़े हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बैरहना पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश पुलिस में मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस अपना बचाव करते हुए इन आठों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं मौके से दो बदमाश फरार हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है।तलाशी के दौरान इनके पास से एक पिस्टल,एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद हुई।इस कारवाई में शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह, जहानाबाद चौकी इंचार्ज श्री प्रकाश पांडे,किला बाजार चौकी इंचार्ज प्रवीर गौतम,राजघाट चौकी प्रभारी पीयूष सिंह की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा