पटना। लोकसभा चुनाव के चलते बिहार की सियासत पूरी तरह से गरम है। इसकी वजह टिकट बंटवारे को लेकर तेजप्रताप यादव Tej Pratap Yadav और तेजस्वी यादव बीच की आपसी तकरार है। पार्टी में अपनी बात नहीं चलता देख बगावती तेवर अपने हुए तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद सीट (Jehanabad) पर चंद्र प्रकाश यादव को चुनाव लड़ने के निर्देश दिए है। तेजस्वी यादव पर रुपये लेकर टिकट देने के आरोप लग रहे हैं।
सुरेंद्र यादव के नाम की घोषणा से तेजप्रताप नाराज
सूत्रों की मने तो तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद और शिवहर सीट को लेकर उम्मीदवार के नाम सुझाये थे। लेकिन इस दौरान जहानाबाद सीट पर सुरेंद्र यादव के नाम की घोषणा किये जाने से तेजप्रताप यादव नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होंने जहानाबाद सीट पर चंद्र प्रकाश यादव को निदर्लीय चुनाव लड़ने का आदेश दे दिया।
24 अप्रैल को नामांकन में होंगे शामिल
तेजप्रताप यादव ने कहा कि जनता की आवाज को मैंने तेजस्वी यादव तक पहुंचाया लेकिन उसको दरकिनार करते हुए जहानाबाद सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई। उधर चंद्र प्रकाश ने भी तेजप्रताप की बात मानते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है। तेजप्रताप यादव ने 24 अप्रैल को खुद नामांकन में शामिल होने की बात कही है।