Breaking News

टेलीमेडिसिन द्वारा चिकित्सीय सलाह हेतु मोबाइल नम्बर जारी

औरैया। जिले में कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से 17 चिकित्सकों द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम चिकित्सीय सलाह उपलब्ध कराई जा रही है, जनपदवासी निर्धारित समय पर उनके मोबाइल नम्बर पर काल कर सलाह ले सकते हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 17 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से अलग-अलग निर्धारित समय पर अपनी सेवाएं मोबाइल पर दी जा रही है।

यदि किसी जनपदवासी को चिकित्सकीय परामर्श लेना हो तो वह डा० वृजेश कुमार यादव एम०बी०बी०एस० एम०एस० (प्रातः 10:00 बजे से पूर्वान्ह 11:00 बजे तक), डा० सीमा गुप्ता एम०बी०बी०एस०, महिला चिकित्सक (प्रातः 09:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक), डा० जी०एन० अग्रवाल बाल रोग विशेषज्ञ (प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक), डा० उत्पल गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ (प्रातः 10:00 बजे से पूर्वान्ह 11:00 बजे तक), डा० मोहित गहोई बी०डी०एस० (प्रातः 09:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक), डा० विशाल अग्निहोत्री कुष्ठ रोग परामर्शदाता (प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक), डा० बी०एस० माथुर एम०बी०बी०एस० (प्रातः 9:00 बजे से मध्य 12:00 बजे तक), डा० योगेश चन्द्र विश्नोई एम०बी०बी०एस० (अपरान्ह 3:00 बजे से सायंकाल 06:00 बजे तक), डा० अशोक शर्मा एम०बी०बी०एस० (प्रातः 9:00 बजे से मध्यान 12:00 बजे तक), डा० सतीश चन्द्र कटियार एम०बी०बी०एस० (प्रात: 09:00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक), डा० एस०एस० परिहार हड्डी रोग विशेषज्ञ (प्रात: 09:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक), डा० शिवम अग्रवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ (पूर्वान्ह 11:00 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक) डा० मेजर श्याम सिंह एम०बी०बी०एस० (प्रात: 09:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक), डा० पुष्पलता एम०बी०बी०एस० (प्रात: 9:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक), डा० राजेश एम०बी०बी०एस० (प्रातः 09:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक), डा० रिकू बोरी एम०बी०बी०एस० (प्रात: 09:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक) एवं डा० पदम कुमार दंत रोग विशेषज्ञ (प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक) से उनके मोबाइल नम्बर क्रमशः 8650416999, 9760380284, 9259052445, 9412320523, 8218654604, 9997224066, 9425131264, 9259579104, 7454832773, 9412185624, 9412393570, 7351499157, 9897179641, 9756701074, 8193922485, 9720163074 व 884033027 पर काल कर उपरोक्त समयावधि में चिकित्सीय सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

रिपोर्ट- शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...