Breaking News

‘तहेदिल से शुक्रिया, भरोसा दिलाता हूं…’, स्वामी प्रसाद मौर्य से समर्थन मिलने पर बोले चंद्रशेखर

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने की घोषणा की है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडिया जारी कर इसका एलान किया है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडियो जारी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि लोकसभा क्षेत्र संख्या-05, नगीना (सुरक्षित) से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी समर्थन देती है। आजाद युवा, कर्मठ, जुझारू तथा सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित एक क्रांतिकारी नेता हैं, जिन्हें नगीना लोकसभा की जनता के द्वारा अपार समर्थन भी मिल रहा है। अतः नगीना लोकसभा की सम्मानित जनता से उन्हे प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील करता हूं। चंद्रशेखर आजाद ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई स्वामी प्रसाद मौर्य जी आपका इस साथ व समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया। विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान। जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान।’

About News Desk (P)

Check Also

पारदर्शी ढंग से विभागीय योजनाओं का लाभ कृषकों तक पहुंचायें- स्वतंत्र देव सिंह

Lucknow। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की उपस्थिति ...