केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार की सुबह आठ बजे ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थ्री में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 305 दर्ज किया गया। इसे बहुत खराब स्थिति माना जाता है। इसी तरह कानपुर के नेहरू नगर में भी हवा में एक्यूआई का स्तर 309 पाया गया। इसे भी अत्यंत खराब माना जाता है।
लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में 267, मेरठ के जयभीमनगर में 273, नोएडा के सेक्टर 116 में 270, गाजियाबाद के लोनी में 271 #एक्यूआई पाया गया। यह भी खराब स्थिति मानी जाती है। आगरा के सेक्टर 3 बी आवास विकास कालोनी क्षेत्र में 198, बरेली के राजेन्द्र नगर में 105, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 112, प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू एनआईटी क्षेत्र में 176 और वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में 97 एक्यूआई पाया गया।
यूपी के कई प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण कम हुआ है लेकिन सोमवार की सुबह ग्रेटर नोएडा और कानपुर की हवा खतरनाक स्तर पर पाई गई। इसी के साथ गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ सहित कई अन्य शहरों की हवा खराब या बहुत खराब स्थिति में पाई गई है।